Movie prime

वाराणसी में महिला की सिर कूचकर हत्या, घर के अंदर मिला खून से लथपथ शव

 
Hh
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छिमनपुर में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 45 वर्षीय महिला अनुपमा पटेल उर्फ सीता की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने शव को कमरे में छोड़ बाहर से कुंडी लगा दी। दोपहर तक घर में कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया और अंदर जाकर खून से लथपथ शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
T
अधिकारियों का भारी जमावड़ा, फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवपुर मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एसीपी कैंट नितिन तनेजा, एसओ शिवपुर तथा एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर कमरे की बारीकी से जांच की गई। घटना के बाद आसपास के लोग, रिश्तेदार और परिजन बड़ी संख्या में जुट गए।
T
सुबह तक सब सामान्य था, फिर बदल गया सबकुछ
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार शाम तक महिला को पड़ोसियों ने देखा था। रात में वह घर पर थीं। गुरुवार सुबह 5 बजे पति शैलेश दूध लेने निकले और तब उनकी पत्नी ने उन्हें दरवाजे तक छोड़ा था। छह बजे महिला को झाड़ू लगाते भी देखा गया। लेकिन सुबह आठ बजे जब शैलेश लौटे तो कमरा भीतर से बंद मिला। दरवाजा खोलते ही उन्हें पत्नी का खून से सना शव फर्श पर पड़ा मिला। पड़ोसियों ने बताया कि रात में किसी भी तरह की चीख-पुकार सुनाई नहीं दी। आशंका है कि हत्यारे ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था, जिससे वह आवाज न निकाल सकीं।
सिर और चेहरे पर कई वार, आभूषण भी गायब
फोरेंसिक जांच में सामने आया कि महिला की हत्या बेहद क्रूरतापूर्वक की गई है। पत्थर से सिर और चेहरे पर कई बार हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला के कानों से बाली या झुमका गायब है, जिसे खींचने में कान फट गया। इससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है। घर से नगदी और ज्वैलरी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
T
पति से पूछताछ, फिंगरप्रिंट सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस ने कमरे के अंदर से कई फिंगरप्रिंट उठाए हैं। पति शैलेश के भी फिंगरप्रिंट और अन्य नमूने लिए गए हैं। टीम उनके दूध लेने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूरी योजना के साथ की गई प्रतीत होती है, लेकिन कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
परिवार में कोहराम, सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोग चिंतित
वारदात के बाद परिवार में मातम पसरा है। मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पति भी शव से लिपटकर फफक पड़े। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर डर बढ़ गया है।
T
वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे मौके पर
एडीसीपी नीतू कादयान ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
T