Movie prime

काशी विद्यापीठ में Yoga Marathon कार्यक्रम शुरू, NSS-NCC के बैनर तले 7 दिन तक चलेगा आयोजन

 
काशी विद्यापीठ में Yoga Marathon कार्यक्रम शुरू, NSS-NCC के बैनर तले 7 दिन तक चलेगा आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के संयुक्त तत्वावधान में ‘Yoga Marathon : स्वस्थ समाज की ओर बढ़ते कदम’ थीम पर सात दिवसीय कार्यक्रम (13-20 जून 2025) का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को योग से जोड़ना है।

काशी विद्यापीठ में Yoga Marathon कार्यक्रम शुरू, NSS-NCC के बैनर तले 7 दिन तक चलेगा आयोजन
MGKVP

पहले दिन का आयोजन

  • योग मैराथन:
    • स्थान: मानविकी संकाय की महात्मा गांधी प्रतिमा से शुरू होकर गेट नंबर 1 और 2 होते हुए गांधी अध्ययन पीठ पर समापन।
    • प्रतिभागी: NSS वॉलंटियर्स, NCC कैडेट्स, प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी।
  • महत्व: कुलपति ने योग को स्वस्थ जीवन और सामाजिक एकता का आधार बताया।
काशी विद्यापीठ में Yoga Marathon कार्यक्रम शुरू, NSS-NCC के बैनर तले 7 दिन तक चलेगा आयोजन

आगामी कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि योग मैराथन विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगी, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें। शेड्यूल निम्नलिखित है:

  • 14 जून (दूसरा दिन):
    • स्थान: पंत प्रशासनिक भवन, काशी विद्यापीठ से भारत माता मंदिर तक।
  • 16 जून (तीसरा दिन):
    • स्थान: भारत माता मंदिर से शहीद उद्यान तक।
  • 17 जून (चौथा दिन):
    • स्थान: सनबीम वूमेन कॉलेज, भगवानपुर के साथ संत रविदास पार्क तक।
  • 18 जून (पाँचवाँ दिन):
    • स्थान: यू.पी. कॉलेज में।
  • 19 जून (छठा दिन):
    • स्थान: सनबीम वूमेन कॉलेज, वरुणा में।
  • 20 जून (सातवाँ दिन):
    • स्थान: धीरेंद्र महिला पी.जी. कॉलेज के साथ आदित्य नगर पोखरा पर समापन।

उद्देश्य और महत्व

  • योग जागरूकता:
    • प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि योग न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
    • यह मैराथन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारियों का हिस्सा है।
  • सामुदायिक सहभागिता:
    • विभिन्न स्थानों पर आयोजन से ग्रामीण और शहरी समुदायों को जोड़ा जाएगा।
    • NSS और NCC के माध्यम से युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा।
काशी विद्यापीठ में Yoga Marathon कार्यक्रम शुरू, NSS-NCC के बैनर तले 7 दिन तक चलेगा आयोजन

उपस्थित गणमान्य

  • कुलसचिव: डॉ. सुनीता पांडेय
  • उप कुलसचिव: हरीश चंद
  • कुलानुशासक: प्रो. के.के. सिंह
  • अन्य: डॉ. अमरीश राय, डॉ. शतीश कुशवाहा, डॉ. बाल रूप यादव, डॉ. अंबुज मिश्रा, डॉ. हंसराज, डॉ. शशि प्रकाश, स्वतंत्रता सिंह, ओमप्रकाश, NSS वॉलंटियर्स, NCC कैडेट्स और विश्वविद्यालय के प्राध्यापक-कर्मचारी।