वाराणसी I वाराणसी में 25 से 27 मार्च तक सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) 26 मार्च को काशी आएंगे और 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही, “लखपति दीदी” योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे।

कार्यक्रम कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में होगा, जहां यूपी सरकार के आठ साल की उपलब्धियां भी साझा की जाएंगी। पहले दिन की थीम महिला सशक्तीकरण और ओडीओपी, दूसरे दिन की थीम किसान कल्याण और युवा रोजगार, जबकि तीसरे दिन की थीम दिव्यांग कल्याण रखी गई है। इस दौरान CM Yogi के द्वारा राशनकार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 25 मार्च को समारोह में शिरकत करेंगे, जबकि 26 मार्च को CM Yogi और राज्यमंत्री असीम अरुण और 27 मार्च को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर 16 विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनमें संवरती काशी, क्लीन गंगा, करियर काउंसलिंग और मिशन शक्ति जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।