उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च को समाप्त हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘चच्चू’ कहकर संबोधित किया। इसके अलावा, सीएम योगी ने यह भी कहा कि शिवपाल सिंह यादव महाकुंभ जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। इस टिप्पणी पर अब शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
शिवपाल यादव की कड़ी प्रतिक्रिया
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने शिवपाल यादव पर व्यंग्य किया हो, लेकिन संभवतः पहली बार शिवपाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक कविता साझा करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा।
शिवपाल यादव ने लिखा:
“विधानसभा में गूंज रही बस ‘चाचा-चाचा’ की बात,
ना नीति, ना विकास, ना कोई सौगात!
जनता देख रही राजनीति का यह खेल,
मुद्दों से भागने का निराला है मेल!
सत्ता मिली तो धर्म का सहारा लिया,
पर जमीनी कामों में कुछ भी न किया!
चाचा कहकर राजनीति चमकाते रहोगे,
या प्रदेश की हालत पर भी कभी बोलोगे?
राम का नाम लिया, सत्ता को पा लिया,
पर क्या जनता को न्याय दिला दिया?
चाचा-भतीजा के नाम पर वक्त गंवा रहे हो,
मुद्दों पर बात करने से आखिर क्यों डर रहे हो?”
शिवपाल यादव ने इस कविता के जरिए स्पष्ट किया कि सरकार विकास और जनहित से जुड़े वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ राजनीतिक तंज में व्यस्त है।