Varanasi : चिरईगांव क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पचरांव(Composite School) में छात्रों से मिड-डे मील (MDM) का खाद्यान्न ढुलवाने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डा. अरविंद पाठक ने सख्त कदम उठाया है। बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटू राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। इस सख्ती से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

कुछ दिन पहले यह मामला सामने आया था, जब विद्यालय में छात्रों से खाद्यान्न ढुलाई कराने की शिकायत बीएसए तक पहुंची। इसके बाद बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने जांच शुरू की। बीईओ की रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने त्वरित कार्रवाई की।

रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटू राम को निलंबित कर उन्हें ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) से संबद्ध कर दिया गया। साथ ही, उस दिन विद्यालय में मौजूद सहायक अध्यापकों का वेतन, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय रोकने का आदेश जारी किया गया। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।