कांग्रेस करेगी 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव, योगी सरकार को घेरने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर जमकर हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सरकार की विफलताओं को उजागर किया। इस दौरान कांग्रेस ने आगामी 18 दिसंबर 2024 को विधानसभा घेराव की घोषणा की, जिसमें पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व जनप्रतिनिधि और सभी स्तरों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

योगी सरकार पर आरोप: हर मोर्चे पर विफल

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से परेशान है। सरकार न केवल हर मोर्चे पर असफल है, बल्कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए धार्मिक तुष्टिकरण का सहारा ले रही है।

उन्होंने बिजली कंपनियों के निजीकरण को उपभोक्ताओं के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा और आगरा में बिजली का निजीकरण बुरी तरह विफल हुआ है। “निजीकरण के कारण पावर कॉरपोरेशन को 275 करोड़ रुपये की हानि हुई, लेकिन जनता को महंगी बिजली दी जा रही है।”

किसानों और युवाओं की समस्याओं पर उठाए सवाल

आराधना मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा, “डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी ने किसानों की बुवाई प्रभावित की है। सरकार ने बिजली बिल माफी का वादा किया था, लेकिन उल्टा बिलों में बढ़ोतरी कर दी। गन्ना किसानों का 7,000 करोड़ रुपये बकाया है।”

युवाओं के मुद्दे उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। भर्तियों में भ्रष्टाचार और पेपर लीक की घटनाओं ने युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया है।

Ad 1

सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं का हाल खस्ताहाल

प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत बेहद खराब है। 100 से ज्यादा पुल अधूरे पड़े हैं। बरेली में अधूरे पुल से गिरकर तीन युवकों की मौत इसका ताजा उदाहरण है। स्वास्थ्य सेवाओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की भारी कमी है। मेडिकल कॉलेजों में सुविधाओं का विस्तार नहीं हुआ है।

अपराध और महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार विफल

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। हाल में अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण ने राज्य को शर्मिंदा कर दिया है।

विधानसभा घेराव का ऐलान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी। “हमारा यह घेराव कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास है। आम जनता के मुद्दों को लेकर हम सड़कों पर उतरेंगे। यह घेराव केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि जनता की आवाज बुलंद करने का मंच होगा।”
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा घेराव का पोस्टर भी जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *