रांची। सीपीआई-एम (CPI-M) ने कांग्रेस और जेएमएम (JMM) पर आरोप लगाया है कि वे बिना इजाजत उसके चुनाव चिह्न का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी है।
सीपीआई-एम झारखंड में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का हिस्सा नहीं है और वह राज्य में स्वतंत्र रूप से 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी के राज्य सचिव ओम प्रकाश कुमार ने शिकायत में लिखा कि हमारी पार्टी के चुनाव चिह्न का दुरुपयोग कांग्रेस और जेएमएम द्वारा किया जा रहा है, जिससे चुनाव क्षेत्रों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। साथ ही सीपीआई-एम ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि इस दुरुपयोग को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। पार्टी ने इस संबंध में कुछ प्रमाण भी संलग्न किए हैं।

सीपीआई-माले (CPI-ML) के चुनाव चिह्न का भी संदर्भ सामने आया है, जो हथौड़ा और दरांती है और इससे भी भ्रम उत्पन्न हो सकता है। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान 13 और 20 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।