Varanasi : शिवपुर थाना क्षेत्र (Crime) के खुशहाल नगर कॉलोनी में स्थित ज्ञानदीप स्कूल में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 12वीं के छात्र हेमंत सिंह की स्कूल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, स्कूल प्रबंधक के बेटे राज विजेंद्र सिंह ने छात्र को विवाद के बाद स्कूल के एक कमरे में बुलाकर कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली सिर के आर-पार निकल गई, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद घायल छात्र को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र ने हाल ही में इंटर की परीक्षा दी थी और रिजल्ट का इंतजार कर रहा था।

घटना के बाद स्कूल डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा और स्कूल प्रिंसिपल राज विजेंद्र सिंह मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मृतक छात्र हेमंत के पिता, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, थाने पहुंचे और उनके साथ 100 से ज्यादा वकीलों की भीड़ जमा हो गई। अधिवक्ताओं ने पुलिस से यह सवाल किया कि अगर आरोपी पकड़े गए हैं तो उन्हें सार्वजनिक रूप से पेश किया जाए।
DCP वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में लगे CCTV कैमरों की DVR जब्त कर ली गई है। वहीं ACP कैंट ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें दोपहर दो बजे मिली और मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने सारे सबूत इकट्ठे कर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। परिजनों की तहरीर पर आरोपी रवि सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मृतक के पिता ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे उन्हें स्कूल प्रबंधक के नंबर से फोन कर बुलाया गया था। उनका बेटा परमानंदपुर में अपने चाचा के घर पर रहता था और स्कूल प्रबंधन ने उसे किसी विवाद के चलते स्कूल बुलाया था। हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
