स्कूल में घुसकर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेलिंग! डिलीट करने के बदले मांगे 1.5 लाख, यूट्यूबर पर FIR
गोमतीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय रामआसरे पुरवा में तैनात सहायक अध्यापिका नम्रता सिंह ने एक यू-ट्यूबर और उसकी टीम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षिका का आरोप है कि यू-ट्यूबर प्रियांशी पांडेय बिना अनुमति स्कूल परिसर में घुसी, जबरन वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल किया।
नम्रता सिंह के अनुसार, 8 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:40 बजे प्रियांशी पांडेय एक कैमरामैन के साथ स्कूल पहुंची और बिना किसी इजाजत के रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। उस समय विद्यालय में अनुदेशक राजेंद्र शुक्ला और शिक्षिका सरिता सिंह भी मौजूद थीं। आरोप है कि वीडियो बनाने से रोकने पर यू-ट्यूबर ने धमकी दी और जबरन शूटिंग जारी रखी।
बच्चों से दिलवाए गए कथित झूठे बयान
शिक्षिका का कहना है कि स्कूल में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलने पर यू-ट्यूबर ने छुट्टी के बाद बच्चों को बहला-फुसलाकर उनसे झूठे बयान दिलवाए, ताकि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा सके। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई।
वीडियो हटाने के बदले मांगे 1.5 लाख रुपये
नम्रता सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर की सुबह वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उन्होंने कैमरामैन से संपर्क कर उसे हटाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि उसी दिन दोपहर यू-ट्यूबर टीम के एक सदस्य ने फोन कर वीडियो डिलीट करने के बदले 1 लाख 50 हजार रुपये की मांग की। रकम देने से इनकार करने पर वीडियो को और अधिक सोशल मीडिया ग्रुपों में फैलाया जाने लगा।
पीड़िता ने कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं। गोमतीनगर इंस्पेक्टर बृजेश चंद तिवारी ने बताया कि प्रियांशी पांडेय और ‘द जेस्टर जोन’ यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
