Movie prime

चोलापुर: पति ने ही पत्नी की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था शव, गला दबाया फिर ईंट से कूच दिया सिर

 
Murder
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत गोमती नदी किनारे बाजरे की झाड़ियों में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता का सिर कूंचा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास खून सनी ईंट और महिला की चप्पल मिलने से ग्रामीणों ने आशंका जताई कि हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छिपाया गया है। कैथोर गांव का एक युवक नदी किनारे गया, जहां उसने झाड़ियों में शव देखा। उसने तत्काल अपने परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को अवगत कराया गया।

घटना की सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, एसीपी विदुष सक्सेना और चोलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम सीन का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने हत्या की पुष्टि की। मृतका की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी के रूप में हुई, जो पेशे से ऑटो चालक की पत्नी थी।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला की हत्या पहले मफलर से गला कसकर की गई, इसके बाद सिर पर वार कर उसे बेरहमी से कुचल दिया गया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया था। डॉग स्क्वाड की मदद ली गई, लेकिन वह घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर जाकर लौट आया। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को चौंकाने वाला सुराग मिला, हत्या का आरोप मृतका के पति पर ही गया।

हालांकि, पुलिस देर रात तक आधिकारिक तौर पर पूरे मामले का खुलासा करने की स्थिति में नहीं थी। एसीपी ने बताया कि कुछ ठोस सबूत हाथ लगे हैं और जल्द ही मामले का पूर्ण राजफाश किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।