Movie prime

मीरजापुर में साइबर क्राइम का पर्दाफाश: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 92 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
cc
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Mirzapur : थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 92 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, चेकबुक और नगदी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित मदन मोहन निवासी डीजी कॉलोनी, तरकापुर, थाना कोतवाली शहर ने 19 जुलाई 2025 को थाना साइबर क्राइम, मीरजापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 92,15,520 रुपये की ठगी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 24/2025 धारा 318(4), 319(2), 351(4) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की। टीम ने जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वाराणसी के भगवा नाला रोड, हुकुलगंज पांडेयपुर निवासी आदित्य सिंह पुत्र राजीव सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी का स्थायी पता बिहार के बक्सर जिले के चकिया बाजार, कितपुरा बताया गया है।

ff

पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्ष 2022 से ट्रेडिंग और बाइनेंस एप के माध्यम से ठगी कर रहा था। वह फ्रॉड का पैसा अपने या परिचितों के खातों में मंगवाता था। बाद में इन खातों से वह क्रिप्टोकरेंसी USDT खरीदता और उसे बेचकर कमीशन काटकर बाकी पैसा अपने पास रखता था। बरामदगी में पुलिस ने आरोपी से 03 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 03 आधार कार्ड, 11 पासबुक, 15 चेकबुक और ₹19,000 नकद जब्त किए हैं।

यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक रामआधार यादव, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव व पुलिस टीम द्वारा की गई। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है।