Movie prime

काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर विशेष दर्शन कराने वाले तीन आरोपियों पर FIR दर्ज

 
FIR
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं से विशेष दर्शन कराने के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूले जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण में प्रशासन की सक्रियता के बाद चौक थाने में तीन व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कार्रवाई एसडीएम शंभू शरण की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई।

कैसे खुला पूरा मामला?

12 नवंबर 2025 को कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें ‘विशेष दर्शन’ कराने के नाम पर कुछ लोगों ने खुद को आधिकारिक कर्मचारी बताकर धनराशि वसूली। मामले की प्राथमिक जांच में यह आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसडीएम शंभू शरण ने विस्तृत जांच के साथ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

किन-किन पर लगा आरोप?

जांच में तीन व्यक्तियों पर अवैध वसूली का आरोप पाया गया- अमित कुमार सिंह (होमगार्ड), विनोद कुमार सिंह (पूर्व कर्मचारी, अन्नपूर्णा मंदिर), राज श्रीवास्तव। एसडीएम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चौक थाने की पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में जुटी

चौक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR),,सीसीटीवी फुटेज और मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बयान की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर और नाम भी जांच के दायरे में लाए जाएंगे।

मंदिर प्रशासन का बयान

श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने कहा कि धाम की प्रतिष्ठा और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। धाम में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली, धोखाधड़ी या श्रद्धालुओं को भ्रमित करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की गई है।

प्रशासन ने पुलिस से अनुरोध किया है कि ऐसे अवांछित तत्वों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।