ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना: पति ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फंदे पर झूला
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां किराए के मकान में रहने वाले पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। गुस्से में आकर पति ने धारदार हथियार से पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
घटना गौर सिटी इलाके के सरस्वती कुंज की बताई जा रही है। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। कमरे के फर्श पर पत्नी की खून से सनी लाश पड़ी थी, जबकि पति फांसी के फंदे से लटका मिला।
एक महीने पहले लिया था किराए का कमरा
मृतकों की पहचान अनिल (33) और उसकी पत्नी अनीता (30) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से एटा जिले के रहने वाले थे और करीब एक महीने पहले ही ग्रेटर नोएडा में किराए पर रहने आए थे। अनिल एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था, जबकि अनीता आसपास के घरों में साफ-सफाई का काम करती थी।
विवाद के बाद हुआ खूनी खेल
पड़ोसियों के मुताबिक, रविवार शाम करीब पांच बजे दोनों घर लौटे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने मकान मालिक को जानकारी दी। जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा गया, जहां पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी और पति फांसी पर लटका नजर आया।
13 साल पहले हुई थी शादी, संतान नहीं थी
जानकारी के अनुसार, अनिल और अनीता की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी, लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर तनाव रहता था। बताया जा रहा है कि इसी मुद्दे पर रविवार को भी विवाद हुआ, जो इस दर्दनाक घटना में बदल गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पति ने धारदार हथियार से पत्नी के गले पर 5 से 7 बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अनिल ने खुद को भी चाकू से घायल किया और अंत में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
