Movie prime

प्रेम प्रसंग में पति की हत्या: पत्नी और चचेरे देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पिस्टल बरामद

 
प्रेम प्रसंग में पति की हत्या: पत्नी और चचेरे देवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पिस्टल बरामद
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मिर्जापुर I उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। कांशीराम आवास कॉलोनी में पेंटर सद्दाम अली (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उनकी पत्नी सविता (27) और चचेरे भाई अरबाज (21) ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार की देर रात की है। सद्दाम की पत्नी सविता और चचेरे भाई अरबाज ने मिलकर सद्दाम के सीने में गोली मार दी। गोली आर-पार हो गई थी। हत्या के बाद दोनों ने जमीन पर गिरे खून को कपड़े से पोंछकर साफ कर दिया और घाव में रुई भर दी। इसके बाद शव को क्रिश्चियन अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों से कहा कि करंट लगने से हालत बिगड़ी है।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया तो सद्दाम के कपड़ों में खून देखकर संदेह हुआ। जांच में गोली का घाव मिला। डॉक्टरों ने पूछताछ की तो सविता और अरबाज मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एएसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सिटी विवेक जावला और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची।

सद्दाम के पिता सलीम अंसारी जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी ने बहू सविता और अरबाज पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। सलीम ने बताया कि सद्दाम ने 2017 में सविता भारती से प्रेम विवाह किया था। उनके तीन बच्चे हैं। सद्दाम पेंटिंग का काम करता था और परिवार के साथ कछवां में कांशीराम आवास में किराए पर रहता था।

कुछ दिनों पहले सद्दाम ने अरबाज को काम पर साथ रखने के लिए बुलाया था। आरोप है कि अरबाज अवैध पिस्टल लेकर आया और सविता के साथ उसके प्रेम संबंध थे। कॉलोनी के निवासियों ने भी बताया कि अरबाज और सविता के बीच अवैध संबंध थे तथा दोनों अक्सर साथ दिखते थे। सलीम ने कहा कि सविता की वजह से सद्दाम का परिवार से रिश्ता खत्म हो गया था। सद्दाम साधारण जीवन जीता था और नशा नहीं करता था।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सविता और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक गांव लखनीपुर ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस जांच जारी है।