पति की हत्या, शव के टुकड़े और गंगा में सिर: 2 प्रेमियों के लिए पत्नी का खौफनाक खेल
संभल I उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्याकांड की वारदात सामने आई है, जो मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की याद ताजा कराती है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को ग्राइंडर से टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, चंदौसी क्षेत्र निवासी राहुल (40 वर्ष) जूते का कारोबार करते थे। उनकी पत्नी रूबी का प्रेम प्रसंग गौरव नाम के युवक से चल रहा था। 18 नवंबर 2025 की रात राहुल ने रूबी को गौरव के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर रूबी व गौरव ने राहुल पर हमला कर दिया।
तीनों ने कैसे की राहुल की हत्या?
आरोपियों ने पहले लोहे की रॉड और जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से राहुल के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन सुबह दोनों ने बाजार से ग्राइंडर मशीन, पॉलिथीन और बैग खरीदे। फिर ग्राइंडर से शव के टुकड़े किए। धड़ और कटे हाथ-पैरों को पॉलिथीन में भरकर घर से करीब 800 मीटर दूर नाले के पास फेंक दिया। सिर को रामघाट पर गंगा नदी में बहा दिया गया। हत्या के सबूत मिटाने के लिए राहुल के कपड़ों को जला दिया।
पत्नी ने खुद दर्ज कराई लापता होने की रिपोर्ट
हत्या के कुछ दिनों बाद रूबी ने 24 नवंबर को पुलिस में पति के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को शुरू में मामला सामान्य लापता होने का लगा, लेकिन 15 दिसंबर को ईदगाह के पास नाले में पॉलिथीन में सड़ा-गला धड़ और कटे अंग बरामद हुए। कटे हाथ पर 'राहुल' नाम का टैटू देखकर शव की पहचान हुई।
पुलिस ने रूबी से पूछताछ की तो उसमें विरोधाभास मिला। घर की तलाशी में लोहे की रॉड, हीटर, तख्त और अन्य सामान पर खून के धब्बे मिले। सख्ती से पूछताछ में रूबी टूट गई और उसने गौरव के साथ अफेयर व हत्या की साजिश कबूल ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल ग्राइंडर और अन्य हथियार बरामद कर लिए।
बेटी ने खोले मां के गहरे राज
राहुल और रूबी के दो बच्चे हैं - 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी। बेटी ने पुलिस को बताया कि मम्मी-पापा में अक्सर झगड़े होते थे। पापा के बाहर होने पर घर पर तीन अंकल आते थे और चॉकलेट लाते थे। एक अंकल कहता था कि कुछ महीने बाद पापा हट जाएंगे और वह मम्मी को अपने पास रखेगा। मासूम बेटी ने रोते हुए कहा कि मां और जिन्होंने भी पापा के साथ ऐसा किया, उन्हें फांसी होनी चाहिए।
