Movie prime

Jaipur Muhana Murder : पत्नी ने प्रेमी संग लोहे के पाइप से पति की हत्या की, शव जलाया, दोनों गिरफ्तार

 
Jaipur Muhana Murder : पत्नी ने प्रेमी संग लोहे के पाइप से पति की हत्या की, शव जलाया, दोनों गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुहाना(Jaipur Muhana Murder) इलाके में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले लोहे के पाइप(Iron Pipe Killing) से सिर पर वार किया, फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली। सबूत मिटाने के लिए शव को प्लास्टिक में पैक कर जंगल(Body Burned in Jungle) में जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक धन्नालाल सैनी(Dhannalal Saini Murder) सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करता था। उसकी पत्नी गोपाली देवी पिछले पांच साल से दीनदयाल नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी। धन्नालाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। 5 मार्च, 2025 को वह सच जानने के लिए सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान "श्याम फैशन"(Shyam Fashion)पहुंचा। वहां उसने गोपाली और दीनदयाल को साथ देख लिया। गुस्से में आकर दोनों ने धन्नालाल को रास्ते से हटाने की ठान ली।

Jaipur Muhana Murder : पत्नी ने प्रेमी संग लोहे के पाइप से पति की हत्या की, शव जलाया, दोनों गिरफ्तार

दोनों ने धन्नालाल को दुकान के ऊपरी हिस्से में ले जाकर लोहे के पाइप से उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया। घायल होकर गिरने के बाद उसका गला रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को प्लास्टिक की थैली में पैक कर दीनदयाल की बाइक से रिंग रोड के पास भैरूजी मंदिर के जंगल में ले जाया गया। वहां शव की पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।

हत्या के बाद गोपाली और दीनदयाल घर छोड़कर फरार होने की फिराक में थे, लेकिन मुहाना थाना पुलिस ने जांच तेज की। शव के अवशेष मिलने के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और पति का विरोध था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक के परिजनों ने इस क्रूर हत्याकांड पर गहरा आक्रोश जताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की तैयारी में है।