कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने गर्भवती पत्नी और ढाई साल के बेटे की बांके से की हत्या
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और हृदय विदारक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शराब के नशे में गर्भवती पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना रविवार रात करीब 9 बजे गोपालपुर गांव के मजरा सर्देपुर की है।
बताया गया कि आरोपी सुरेंद्र यादव उर्फ स्वामी (35) शराब पीकर घर लौटा था। पत्नी रूबी (32) ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर सुरेंद्र ने घर में रखे बांके से पहले पत्नी के गले पर दो वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने ढाई साल के बेटे लवांश के सिर पर कई वार कर उसकी भी जान ले ली।
शोर सुनकर पहुंचे लोग
घटना के दौरान चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया। रोज के झगड़े को समझकर लोग यह सोचकर लौट गए कि कुछ देर में मामला शांत हो जाएगा। लोगों के जाने के बाद सुरेंद्र मौके से फरार हो गया।
देर रात सामने आया खौफनाक सच
देर रात सुरेंद्र का भाई पप्पू घर पहुंचा तो कमरे में खून से लथपथ पत्नी और मासूम बेटे के शव पड़े मिले। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
5 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र ट्रक में खलासी का काम करता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी साल 2021 में फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा निवासी रूबी से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शराब की लत और आए दिन के झगड़ों के चलते परिवार पहले ही बिखर चुका था।
आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें
डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद और शराब का नशा सामने आया है। हत्या में इस्तेमाल बांका बरामद कर लिया गया है। वहीं जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ है और उसे सर्विलांस पर लगाया गया है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
