Movie prime

किराया मांगने पर मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, दंपती ने शव को सूटकेस में भरकर छिपाया

 
किराया मांगने पर मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, दंपती ने शव को सूटकेस में भरकर छिपाया
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की ओरा चिमेरा सोसाइटी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की किरायेदार पति-पत्नी ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी और शव को लाल रंग के सूटकेस में बंद करके अपने फ्लैट के बेड के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा (उम्र 48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। वे अपने पति उमेश शर्मा और बेटी के साथ सोसाइटी के एम-105 फ्लैट में रहती थीं। परिवार का एक अन्य फ्लैट एफ-506 किराए पर दिया गया था, जिसका मासिक किराया 18 हजार रुपये था। इस फ्लैट में ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता (सेक्टर-23 संजयनगर निवासी) पिछले एक वर्ष से रह रहे थे, लेकिन पिछले 5-6 महीनों से किराया नहीं दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 की शाम करीब 8 बजे दीपशिखा शर्मा बकाया किराया वसूलने अजय गुप्ता के फ्लैट पर पहुंचीं। किराया मांगने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि अजय गुप्ता ने रसोई से प्रेशर कुकर का ढक्कन उठाकर दीपशिखा के सिर पर वार किया, जबकि आकृति गुप्ता ने अपने दुपट्टे से उनका गला घोंट दिया। हमले में दीपशिखा ने बचाव में अजय के हाथ पर काट लिया था, जिससे गुस्साए दंपती ने मिलकर उनकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को लाल सूटकेस में बंद कर बेड के नीचे छिपा दिया। कुछ रिपोर्ट्स में शव के टुकड़े करने का भी जिक्र है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है।

जब देर रात तक दीपशिखा घर नहीं लौटीं तो उनकी घरेलू सहायिका मीना को शक हुआ। मीना किरायेदारों के फ्लैट पर पहुंची और पूछताछ की। संदिग्ध जवाब मिलने पर उसने परिजनों को सूचना दी। सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि दीपशिखा फ्लैट में गई थीं, लेकिन बाहर नहीं निकलीं। परिजनों और पड़ोसियों ने फ्लैट की तलाशी ली तो बेड के नीचे सूटकेस से शव बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी उपासना पांडेय ने बताया कि आरोपी अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।