Movie prime

बड़ागांव में धारदार हथियार से हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी लवकुश पटेल गिरफ्तार

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: थाना बड़ागांव क्षेत्र में युवक अश्वनी सिंह उर्फ मोनल की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बड़ागांव पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी लवकुश पटेल उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आपसी विवाद के चलते धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की थी।

घटना 26 दिसंबर 2025 की रात मिर्जापुर के पास हुई थी, जहां अश्वनी सिंह उर्फ मोनल (23) को गांव के ही लवकुश पटेल, अर्जुन पटेल उर्फ शनि, आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू और अन्य अज्ञात आरोपियों ने मिलकर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि लवकुश पटेल ने मृतक के पेट पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के भाई की तहरीर पर थाना बड़ागांव में मुकदमा संख्या 526/25 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल और अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसी क्रम में 27 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इंदरखापुर चक्का सीमा स्थित पुलिया के पास से वांछित आरोपी लवकुश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ सेवन के दौरान हुए विवाद की रंजिश में उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।