Movie prime

दो साल बाद भी हाथ नहीं आए लुटेरे, मिर्जापुर कैश वैन कांड में इनाम बढ़ाकर 7.5 लाख

मिर्जापुर कैश वैन लूट और गार्ड की हत्या के मामले में फरार तीन कुख्यात बदमाशों पर पुलिस ने इनाम बढ़ाया है। डीजीपी ने अमन, आनंद और आलोक की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया।

 
मिर्जापुर कैश वैन लूट
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: मिर्जापुर में लगभग दो वर्ष पूर्व एक्सिस बैंक की कैश वैन से 40 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट और सुरक्षा गार्ड जय सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन कुख्यात बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए इनाम की राशि बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

इनाम पाने वाले बदमाशों में बिहार के वैशाली जिले के फतेहपुर फुलवरिया निवासी अमन कुमार, आनंद मोहन तथा महिसौर जनधाना निवासी आलोक कुमार उर्फ अंबानी शामिल हैं। इससे पहले 11 सितंबर 2023 को हुई इस वारदात के बाद वाराणसी जोन के तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक ने तीनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

कर्नाटक में भी दिया बड़ी वारदात को अंजाम

कैश वैन लूट के बाद पुलिस और एसटीएफ का दबाव बढ़ने पर गिरोह के कुछ सदस्य कर्नाटक फरार हो गए थे। 16 जनवरी 2024 को कर्नाटक के बीदर जिले में इन बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम कैश वाहन को निशाना बनाया। इस दौरान एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य गार्ड घायल हुआ। बदमाश मौके से करीब 93 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

भागने के दौरान बदमाशों ने हैदराबाद में एक ट्रैवल अधिकारी पर भी फायरिंग की थी। इन घटनाओं के बाद कर्नाटक पुलिस ने भी अमन कुमार और आलोक कुमार की गिरफ्तारी पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

पहले हो चुकी है एक गिरफ्तारी

मिर्जापुर कैश वैन लूट मामले में एसटीएफ ने 12 सितंबर 2024 को वैशाली के जंदाहा निवासी राजीव साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एके-47 राइफल और पिस्टल बरामद हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बैंकों की कैश वैन लूटने वाले इस संगठित गिरोह का सरगना आलोक कुमार है, जो पूरी रेकी और सटीक योजना के साथ वारदात को अंजाम देता है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार तीनों फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं।