Movie prime

वाराणसी में बाइक सवार बदमाशों ने छात्र पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

Varanasi: वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में तीन अज्ञात हमलावरों ने सुबह चाय पीने निकले एक छात्र पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।
 
Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में एक छात्र पर अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। तीन अज्ञात युवकों ने चाय पीने निकले एक छात्र पर अचानक ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सुबह-सुबह छात्र पर हमला

घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। पीड़ित छात्र प्रणव कुमार मिश्रा, पुत्र जितेन्द्र कुमार मिश्रा, मूल निवासी पर्री याना बहादुरपुर, दरभंगा (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में हैदराबाद गेट, सुसुवाही  में रहकर पढ़ाई कर रहा है।

पीड़ित छात्र प्रणव ने बताया कि वह रोज़ की तरह सुबह चाय पीने के लिए अपने कमरे से बाहर निकला था। तभी तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब प्रणव ने विरोध किया, तो आरोपियों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। बचाव के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

CCTV में कैद हुई वारदात

हमले की पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीनों हमलावरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।  घटना की जानकारी मिलते ही चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान की जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।