Movie prime

कफ सिरप तस्करी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, सरगना शुभम जायसवाल समेत चार पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

 
Shubham
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सोनभद्र। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मामले के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों पर सोनभद्र पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों में भदोही निवासी निशांत उर्फ रवि गुप्ता, वाराणसी के विजय गुप्ता और सहारनपुर के विशाल उपाध्याय शामिल हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों की सक्रियता और बढ़ा दी है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

क्या है पूरा मामला

बीते 18 अक्टूबर की रात सोनभद्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कंटेनर पकड़े थे। इन कंटेनरों में चिप्स-नमकीन की पेटियों के पीछे छिपाकर कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप ले जाई जा रही थी। जांच आगे बढ़ी तो रांची और गाजियाबाद से भी चार ट्रकों में लदा कफ सिरप बरामद हुआ। इस पूरे नेटवर्क में वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स की अहम भूमिका सामने आई।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

एसपी अभिषेक वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की। जांच में सामने आया कि शैली ट्रेडर्स का नेटवर्क कई जिलों और राज्यों तक फैला हुआ है। फर्जी ड्रग लाइसेंस की आड़ में कागजों पर करोड़ों शीशी कोडीन युक्त कफ सिरप की सप्लाई दिखाई गई थी। इनमें से दो फर्म सोनभद्र में भी पंजीकृत पाई गईं, जिनके खिलाफ औषधि नियंत्रण विभाग ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। इससे जुड़े आरोपी सत्यम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

कोलकाता एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले भोला जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। भोला और सत्यम से पूछताछ के बाद भदोही के निशांत उर्फ रवि गुप्ता, वाराणसी के विजय गुप्ता और सहारनपुर के विशाल उपाध्याय का नाम सामने आया। आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी फर्मों के जरिए कागजों में कफ सिरप की सप्लाई दिखाकर तस्करी को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात

एसआईटी के साथ-साथ पुलिस की अन्य टीमें भी आरोपियों की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चारों फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है।

क्या बोले एसपी

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल समेत चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की जानकारी नजदीकी थाने में दी जा सकती है।