Movie prime

प्रयागराज में Arranged Marriage विवाद: कप्तान निषाद और सितारा देवी का मामला चर्चा में

 
प्रयागराज में Arranged Marriage विवाद: कप्तान निषाद और सितारा देवी का मामला चर्चा में
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Lucknow : मध्यप्रदेश के इंदौर में सोनम-राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब संगम नगरी प्रयागराज में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने Arranged Marriage की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिए हैं। नैनी के ADA Colony निवासी कप्तान निषाद की शादी करछना थाना क्षेत्र की सितारा देवी से 29 अप्रैल 2025 को हुई थी। 2 मई को दोनों का रिसेप्शन भी आयोजित हुआ। लेकिन यह पारंपरिक शादी जल्द ही विवादों में घिर गई।

सुहागरात पर चाकू और धमकी

पीड़ित कप्तान निषाद के अनुसार, शादी के शुरुआती दो दिन सामान्य रहे, लेकिन तीसरे दिन जब वह अपनी पत्नी सितारा के करीब जाने की कोशिश करने लगा, तो सितारा ने चाकू निकालकर धमकी दी, “पास आए तो जान ले लूंगी या खुद को खत्म कर लूंगी।” कप्तान ने बताया कि पूछताछ पर सितारा ने खुलासा किया कि उसका प्रेम संबंध अपने रिश्ते के भतीजे अमन निषाद से है, और वह उसी के साथ रहना चाहती है।

प्रयागराज में Arranged Marriage विवाद: कप्तान निषाद और सितारा देवी का मामला चर्चा में

मायके से ससुराल, फिर प्रेमी के साथ भागी

कप्तान के मुताबिक, इस घटना के बाद सितारा मायके चली गई। दोनों परिवारों ने मिलकर समझौता किया और उसे दोबारा ससुराल भेजा गया। लेकिन कुछ दिनों बाद सितारा चुपके से घर से भाग गई। फिर भागी सितारा, प्रेमी अमन के साथ सीसीटीवी फुटेज में इस घटना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि सितारा अपने प्रेमी अमन के साथ अमन निषाद के साथ भाग गई थी और अब अपने मायके में रह रही है, लेकिन वह अमन के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। अमन भटौती गांव का निवासी बताया गया है।

प्रयागराज में Arranged Marriage विवाद: कप्तान निषाद और सितारा देवी का मामला चर्चा में

हनीमून से इनकार, जान का डर

कप्तान ने बताया कि सितारा ने हनीमून के लिए केदारनाथ जाने की जिद की थी, लेकिन इंदौर के सोनम-राजा हत्याकांड की घटना से डरकर उसने मना कर दिया। कप्तान का कहना है कि अगर मैं केदारनाथ गया होता, तो शायद मेरी जान भी चली जाती। उनकी मां शांति देवी ने दुख जताते हुए कहा कि हमने बड़े अरमानों से बहू को घर लाया था, लेकिन उसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। कप्तान अब शादी के नाम से भी डरने लगा है।

प्रयागराज में Arranged Marriage विवाद: कप्तान निषाद और सितारा देवी का मामला चर्चा में

पुलिस जांच शुरू

एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नैनी थाने में पारिवारिक विवाद की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।