Movie prime

थाना लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 4 गोवंश और अवैध असलहा बरामद

 
dd
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना लंका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात थाना लंका पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चार जीवित गोवंश, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक टाटा ऐस पिकअप वाहन (UP70NT8302) बरामद किया गया।

cc

पुलिस उपायुक्त काशी जोन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में लंका पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बजबजा पावर प्लांट की सर्विस लेन के पास चेकिंग की। इस दौरान पिकअप से आ रहे तस्करों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान:

- विपिन कुमार शर्मा पुत्र राजमन शर्मा, निवासी गिडीहुली बेलवार, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर (उम्र 23 वर्ष)

- एक बाल अपचारी (उम्र लगभग 16 वर्ष)

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पकड़ी गई पिकअप में वध हेतु गोवंश को बिहार ले जाया जा रहा था। पकड़े जाने के डर से उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, ताकि डराकर भाग सकें।

cc

बरामद सामान:

- 4 जीवित गोवंश (1 बैल व 3 गाय)

- 1 टाटा ऐस पिकअप वाहन (UP70NT8302)

- 1 देशी तमंचा 315 बोर

- 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस

cc

थाना लंका में मु.अ.सं. 0458/2025, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 3/25 आयुध अधिनियम एवं 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक गौरव कुमार, उज्जवल भारद्वाज, सैकि प्रसाद, राहुल जायसवाल, तथा पुलिस कर्मी आलोक कुमार, संतोष सिंह, आदर्श कुमार, हृदय कुमार, कमल कुमार, आशीष तिवारी, अमित शुक्ला, पवन कुमार और कृष्णकांत पांडेय शामिल रहे।