Movie prime

वाराणसी में असलहा दिखाकर डिलीवरी बॉय को लूटने वाले दो किशोर जमानत पर रिहा

 
ss
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी कर्मचारी को असलहे के बल पर मोबाइल, नगदी और सामान लूटने के मामले में दो बाल अपराधियों को न्यायिक राहत मिली है। किशोर न्याय बोर्ड की पीठ में प्रधान मजिस्ट्रेट सौरभ शुक्ला एवं सदस्यों त्र्यंबक नाथ शुक्ला और आरती सेठ ने दोनों बाल आरोपियों को 50-50 हजार रुपए की जमानत और बंधपत्र जमा कराने के बाद उनके पिता के संरक्षण में रिहा करने का आदेश दिया।

d

अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, रोहित यादव और संदीप यादव ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, कटौना, वाराणसी निवासी महेश कुमार वर्मा ने बड़ागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि 18 अक्टूबर, 2025 को वह फ्लीपकार्ट डिलीवरी कर्मचारी के तौर पर अवनिश सिंह के नाम से बुकिंग पार्सल देने गया। चिउरापूर हथिवार मार्ग पर जैसे ही वह पहुंचा, दो अज्ञात बदमाश वहां आए और हिरो स्पेलेन्डर से धमकाकर उसका मोबाइल, बुकिंग पार्सल, आधार कार्ड, पर्सल में रखे कपड़े और लगभग 2–3 हजार रुपए लूटकर मोटर साइकिल से भाग गए।

d

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों बाल अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद किया।