वाराणसी : बड़ागांव में मामूली विवाद के बाद फायरिंग, 14 वर्षीय किशोर की मौत
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर (रसूलपुर) गांव में गुरुवार शाम बाइक पर आपस में धक्का लगने के मामूली विवाद के दौरान हुई फायरिंग में 14 वर्षीय समीर सिंह की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति रामू यादव (35 वर्ष) घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, फायरिंग में गंभीर रूप से घायल समीर सिंह को शिवपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रामू यादव को कमर में गोली लगी और उसकी गंभीर हालत के कारण चिकित्सकों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। बड़ागांव थाना पुलिस ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में शोक और तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार हालात पर नजर रख रही है।
