Movie prime

24 कैरेट ऑनलाइन गेम में फंसा कारोबारी, 22 लाख रुपये ठगे, FIR दर्ज

वाराणसी में 24 कैरेट गेम के नाम पर कारोबारी सूर्यकांत साहू से 22 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया। मुनाफा दिखाकर निवेश कराए गए, लेकिन पैसे निकालने पर और राशि मांगी गई। शक होने पर पीड़ित ने FIR दर्ज कराई। 

 
24 कैरेट ऑनलाइन गेम
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: सिगरा थाने में 22 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला आज़मगढ़ के लालपुर के रहने वाले और वाराणसी में कारोबार करने वाले सूर्यकांत साहू ने दर्ज कराया है। इससे पहले उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना और राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर भी की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब उन्होंने सिगरा थाने में FIR दर्ज कराई।

गेम खेलते-खेलते फंसे ठगी के जाल में

सूर्यकांत ने बताया कि वह काफी समय से 24 कैरेट ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे पैसे जीतकर मिलते रहे, जिससे भरोसा बढ़ गया। जल्दी अधिक मुनाफे के लालच में वे लगातार निवेश करते गए और करीब एक साल में 22 लाख रुपये लगा दिए।

मुनाफा दिखा लेकिन निकालने पर मांगे और पैसे

पीड़ित ने कहा कि ऐप में मुनाफा उनकी प्रोफाइल में दिखने लगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, उन्हें संदेश मिला कि पहले और पैसे जमा करो, तभी विदड्रॉल होगा। यहीं से उन्हें ठगी का शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि 24 कैरेट गेम पूरी तरह फर्जी प्लेटफॉर्म है और कई लोग इसकी ठगी का शिकार हो चुके हैं।

FIR दर्ज, साइबर एक्सपर्ट की टीम जांच में

सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर BNS की धारा 318(4) और IT Act 66D में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद से गेम प्लेटफॉर्म, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शन्स की जांच कर रही है।