वाराणसी : राजातालाब में पेड़ से लटकता मिला ऑटो ड्राइवर का शव, हत्या की आशंका
Oct 24, 2025, 11:01 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका पाया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मृतक की पहचान बच्चे लाल उर्फ बचई गोड़ (45) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे लाल गुरुवार रात खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वे नहीं दिखे, तो परिजन तलाश में निकले और घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत के किनारे पेड़ से उनका शव लटका हुआ पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पैर जमीन के काफी करीब था, जिससे शक जताया जा रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शव को किसी और जगह मारकर लटकाया गया है।
सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
बच्चे लाल ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और एक पुत्र हैं। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।वाराणसी: राजातालाब में पेड़ से लटकता मिला ऑटो ड्राइवर का शव, हत्या की आशंका
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका पाया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मृतक की पहचान बच्चे लाल उर्फ बचई गोड़ (45) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे लाल गुरुवार रात खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वे नहीं दिखे, तो परिजन तलाश में निकले और घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत के किनारे पेड़ से उनका शव लटका हुआ पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पैर जमीन के काफी करीब था, जिससे शक जताया जा रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शव को किसी और जगह मारकर लटकाया गया है।
सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
बच्चे लाल ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और एक पुत्र हैं। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
जानकारी के अनुसार, बच्चे लाल गुरुवार रात खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वे नहीं दिखे, तो परिजन तलाश में निकले और घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत के किनारे पेड़ से उनका शव लटका हुआ पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पैर जमीन के काफी करीब था, जिससे शक जताया जा रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शव को किसी और जगह मारकर लटकाया गया है।
सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
बच्चे लाल ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और एक पुत्र हैं। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।वाराणसी: राजातालाब में पेड़ से लटकता मिला ऑटो ड्राइवर का शव, हत्या की आशंका
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका पाया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मृतक की पहचान बच्चे लाल उर्फ बचई गोड़ (45) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बच्चे लाल गुरुवार रात खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वे नहीं दिखे, तो परिजन तलाश में निकले और घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत के किनारे पेड़ से उनका शव लटका हुआ पाया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पैर जमीन के काफी करीब था, जिससे शक जताया जा रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शव को किसी और जगह मारकर लटकाया गया है।
सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
बच्चे लाल ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और एक पुत्र हैं। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
