वाराणसी: पिंडरा बाजार में दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार बदमाशों ने चालक से मोबाइल और नकदी छीनी
वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार में रविवार दोपहर दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने पिकअप चालक को बातों में उलझाकर उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा बैरगिया गांव निवासी पिकअप चालक सुभाषचंद यादव ने फूलपुर थाने में दी तहरीर में बताया कि वह वाराणसी से पिकअप लेकर लौट रहा था। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही वह पिंडरा सरकारी अस्पताल के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उसे आवाज देकर रोका।
आरोप है कि बदमाशों ने यह कहकर उसे भ्रमित किया कि उसकी पिकअप से उनकी बाइक में टक्कर लग गई है। चालक जैसे ही वाहन से उतरकर पिकअप की जांच करने लगा, तभी एक बदमाश ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया, जबकि दूसरे ने पैंट की पिछली जेब में रखा पर्स निकाल लिया, जिसमें करीब 1800 रुपये नकद थे।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाबतपुर की दिशा में फरार हो गए। पीड़ित ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वे आंखों से ओझल हो गए।
भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस संबंध में फूलपुर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लेनदेन को लेकर हुए विवाद और मारपीट से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
