Movie prime

Varanasi : ट्रेडिंग कंपनी में निवेश के नाम पर 80 लाख की ठगी, FIR दर्ज

 
Fraud
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र से ट्रेडिंग कंपनी में निवेश का झांसा देकर करीब 80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में चंदुआ छित्तूपुर हरि नगर कॉलोनी निवासी अजय कुमार यादव पुत्र रामसूरत यादव की तहरीर पर थाना सिगरा में धोखाधड़ी से जुड़ी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित अजय कुमार यादव के अनुसार, कुछ समय पहले उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अन्नु पाठक बताया और खुद को ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताया। उसने अधिक मुनाफे का लालच देकर व्यवसाय में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में आरोपी ने 44 हजार रुपये की मांग की, जिसे पीड़ित ने भेज दिया।

इसके बाद अलग-अलग फर्मों के नाम पर लगातार रकम ट्रांसफर कराई गई। पीड़ित से समीर इंटरप्राइजेज के खाते में 10 लाख रुपये, लकी इंटरप्राइजेज में 10 लाख रुपये, आरके इंटरप्राइजेज में 5 लाख रुपये, संजय मोबिसेल प्राइवेट लिमिटेड में 15 लाख रुपये और ज्योति इंटरप्राइजेज में 24 लाख रुपये जमा कराए गए। इस तरह अलग-अलग खातों में कुल मिलाकर करीब 80 लाख रुपये भेजवा लिए गए।

पीड़ित का कहना है कि निवेश के बाद न तो कोई मुनाफा मिला और न ही जमा की गई रकम वापस की गई। जब काफी समय तक एक भी रुपये की वापसी नहीं हुई, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।

थाना सिगरा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।