Movie prime

वाराणसी : फिल्म में निवेश का झांसा देकर 2.83 करोड़ की ठगी, छह नामजद पर FIR दर्ज

 
Fraud
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र से फिल्म निर्माण में निवेश कर कम समय में रकम दोगुनी करने का लालच देकर 2 करोड़ 83 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर बड़ागांव पुलिस ने छह नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित गुरु प्रसाद, निवासी टुमकुर (कर्नाटक), वर्तमान पता मणिकर्णिका घाट स्थित काशी गेस्ट हाउस, थाना चौक, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आनंद गुप्ता, पल्लवी आनंद गुप्ता, प्रकाश मधुकर पाटिल, लालू चंद गुप्ता, शीतल प्रमोद मेहता और अनिल कुमार रेड्डी ने खुद को एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ा बताया था। आरोपितों ने एक बड़ी फिल्म परियोजना में निवेश का प्रस्ताव रखते हुए छह महीने के भीतर रकम दोगुनी करने का भरोसा दिलाया।

पीड़ित के अनुसार, दिसंबर 2022 में बाबतपुर स्थित एक होटल में पहली बैठक हुई थी। इस दौरान आरोपितों ने वाराणसी समेत अन्य शहरों में फिल्म की शूटिंग कराने की योजना बताई और प्री-प्रोडक्शन, शूटिंग व्यवस्था व कलाकारों की फीस के नाम पर अलग-अलग चरणों में धनराशि मांगी। भरोसे में आकर पीड़ित ने आरोपितों के खातों में कुल 2 करोड़ 83 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

आरोप है कि काफी समय बीतने के बावजूद न तो फिल्म का निर्माण शुरू हुआ और न ही रकम वापस की गई। जब पीड़ित ने पैसे लौटाने की मांग की तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।