Movie prime

Varanasi Gang Rape: वाराणसी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 पुलिस टीमें जांच में जुटीं

 
Varanasi Gang Rape: वाराणसी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 पुलिस टीमें जांच में जुटीं
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र से बीते 29 मार्च को लापता हुई 19 वर्षीय युवती 4 अप्रैल को घर लौटी तो उसके बयान ने पुलिस प्रशासन और आम लोगों को हिला दिया। युवती की मां की तहरीर पर 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म(Gang Rape), अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं।

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च को सहेली के घर गई थी। लौटते वक्त रास्ते में राज विश्वकर्मा मिला, जो उसे लंका स्थित अपने कैफे में ले गया और वहीं रातभर दुष्कर्म (Gang Rape) किया। 30 मार्च को समीर और उसका दोस्त उसे हाईवे की ओर ले गए और बाइक पर ही दुष्कर्म कर नदेसर में छोड़ दिया।

31 मार्च को सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर ने पीड़िता को मलदहिया स्थित कॉन्टिनेंटल कैफे में बुलाया। वहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर Gang Rape किया गया। एक अप्रैल को साजिद और उसके दोस्त ने उसे होटल में ले जाकर जबरन एक ग्राहक से मसाज करने को कहा, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया।

इसके बाद इमरान नाम का युवक मिला, जिसने उसे एक अन्य होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। फिर साजिद और उसके दोस्त उसे औरंगाबाद के एक गोदाम में ले गए, जहां जैब ने Gang Rape किया। इसके बाद एक कमरे में दो और लोगों ने भी उसके साथ गलत काम किया।

दो अप्रैल को IP मॉल के बाहर राज खान और उसके दोस्त ने उसे चाउमीन में नशीला पदार्थ खिलाया और Gang Rape के बाद अस्सी घाट पर छोड़ दिया। तीन अप्रैल को फिर दानिश और उसका दोस्त उसे होटल ले गए, जहां सोहेल, शोएब और एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे। सभी ने फिर से नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और उसे चौकाघाट पर छोड़ दिया।

DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि केस दर्ज कर युवती का मेडिकल मुआयना कराया गया है। अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है।