Movie prime

गैंगरेप में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था 50 लाख की रंगदारी, लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार 

वाराणसी की लंका पुलिस ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और गैंगरेप के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में मंडुआडीह निवासी शेख अजदर हुसैन को गिरफ्तार किया। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को मंडुआडीह चौराहे के पास पकड़ा। उसके दो साथी फरार हैं।

 
50 लाख की रंगदारी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: लंका पुलिस ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मंडुआडीह निवासी शेख अजदर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लंका क्षेत्र के रहने वाले रवि प्रकाश जायसवाल को गैंगरेप के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने का प्रयास करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने उसे मंडुआडीह चौराहे के पास से धर-दबोचा।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया 9 दिसंबर को पीड़ित रवि प्रकाश जायसवाल ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शेख अजदर हुसैन अपने दो साथियों, जुबान शेख और आफताब के साथ उसका रास्ता रोककर 50 लाख रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत के अनुसार, आरोपी गैंगरेप के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर उसे डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे थे। रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई थी।

शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी शेख अजदर हुसैन को मंडुआडीह चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो आरोपी जुबान शेख और आफताब की तलाश जारी है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 111(3), 351(3), 308(5) और 126(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।