Movie prime

वाराणसी: महिला पर तेजाब फेंककर भागा युवक, चेहरा, पीठ और हाथ झुलसा, FIR दर्ज

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में एक महिला पर तेजाब से हमला किया गया। रिश्तेदार युवक पर आरोप है। महिला का करीब 30 प्रतिशत शरीर झुलस गया और उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में शनिवार को एक महिला पर तेजाब फेंकने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एसिड अटैक में महिला का चेहरा, गर्दन, पीठ और हाथ झुलस गए हैं। गंभीर रूप से घायल महिला को मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसके शरीर का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है।

पीड़िता अमरपुर बटलोहिया सरैया मोहल्ले की रहने वाली है और जैतपुरा के नवापुरा में अपनी नानी के घर आई हुई थी। आरोप है कि शनिवार को गली से गुजरते समय आरोपी साहिल, निवासी जलालपुरा, अंबेडकर नगर, बोतल में भरा तेजाब लेकर पहुंचा और महिला के चेहरे पर फेंककर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे मंडलीय अस्पताल लेकर गए। अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला का रिश्तेदार है। दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी और शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।