Movie prime

Varanasi : चितईपुर में ऑटो चालक के हत्यारोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

 
....
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर–नेवादा मार्ग पर ऑटो चालक की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कस्टडी से भागने और फायरिंग की कोशिश करने पर आरोपी को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना बीती रात की है, जब सुंदरपुर–नेवादा मार्ग पर एक ऑटो चालक की पेपर काटने वाली ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास तलाशी के दौरान मिठाई की दुकान में छिपे आरोपी विष्णु यादव को पकड़ लिया गया।

कस्टडी से भागने की कोशिश

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विष्णु यादव ने पुलिस कस्टडी में रहते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन जब उसने दोबारा गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आज भेजा जाएगा जेल

एसीपी गौरव कुमार के अनुसार, घायल आरोपी का उपचार चल रहा है और हालत स्थिर है। इलाज के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। फिलहाल मृतक ऑटो चालक की पहचान नहीं हो सकी है। ऑटो मालिक को बुलाया गया है ताकि शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

मधुबन लॉन के सामने हुई वारदात

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मधुबन लॉन के सामने अचानक ऑटो से उतरा चालक खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। इस दौरान आरोपी ब्लेड फेंककर पास की मिठाई की दुकान में घुस गया और बाद में अपने घर में छिपने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल चालक को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी क्राइम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी क्राइम सर्वणन टी भी मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है। मृतक ऑटो चालक की पहचान के लिए ऑटो मालिक, जो अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला है, से संपर्क किया जा रहा है।