Movie prime

वाराणसी: होटल कारोबारी पर तानी पिस्टल, फॉर्च्यूनर तोड़ी, चार बदमाश धराएं

वाराणसी के सुसुवाही में देर रात होटल कारोबारी पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़ की। चार आरोपी मौके से गिरफ्तार।
 
 
होटल कारोबारी पर तानी पिस्टल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसुवाही इलाके में देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक होटल कारोबारी पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की। घटना नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के पास हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी होटल कारोबारी अंकित रघुवंशी सुसुवाही हैदराबाद गेट के पास होटल नवनीता ग्रैंड सहित एक अन्य होटल का संचालन करते हैं। अंकित बुधवार रात करीब सवा दो बजे डाफी से अपनी फॉर्च्यूनर कार से होटल लौट रहे थे। इसी दौरान होटल से कुछ दूरी पहले चार युवकों ने हाथ देकर उनकी गाड़ी रुकवाई।

अंकित ने बताया कि उन्होंने समझा कि युवक किसी सहायता के लिए रुके हैं, लेकिन जैसे ही वाहन रुका, युवक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते गुत्थम-गुत्था शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान सीर गोवर्धनपुर निवासी आयुष यादव ने पिस्टल निकालकर होटल कारोबारी के सीने पर सटा दी, जबकि उसके साथ मौजूद सत्यम, करण यादव और दुर्गेश पांडेय ने फॉर्च्यूनर के शीशे और अन्य हिस्सों में तोड़फोड़ कर दी।

घटना के दौरान हो-हल्ला मचने पर होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए चारों बदमाशों को पकड़ लिया। इसके बाद सभी आरोपियों को चितईपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने होटल कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।