Movie prime

वाराणसी: नाबालिग से दुष्कर्म और धमकी के मामले में फरार महिला तेलंगाना से गिरफ्तार

 
Yvvyv
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Varanasi : थाना सारनाथ पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रही एक अभियुक्ता को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता को साइबराबाद के मियांपुर इलाके से दबोचा गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
Y
पुलिस के अनुसार, 10 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे अभियुक्ता की गिरफ्तारी की गई। उसके खिलाफ थाना सारनाथ में दर्ज मुकदमे में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ट्रांजिट रिमांड लेकर अभियुक्ता को वाराणसी लाया गया है, जहां आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता की मां ने 14 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्तों ने उनकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर मंदिर ले गए और सिंदूर-मंगलसूत्र पहनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। आरोप है कि मुख्य अभियुक्त आदित्य उर्फ गोलू साहनी ने इन्हीं तस्वीरों के जरिए किशोरी को धमकाकर लगातार दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी क्रम में फरार अभियुक्ता की तलाश में कई राज्यों में दबिश दी जा रही थी।
पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर कानूनी कदम उठाया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसौदिया, विवेचक मीनू सिंह, उपनिरीक्षक शिवनारायण और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे।