Movie prime

वाराणसी: कारोबारी के खाते से ₹8.33 लाख की साइबर ठगी, ई-मेल आईडी बदलकर रुपये कर लिए ट्रांसफर

 
Fraud
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: रामनगर बटाऊबीर निवासी इंटरलाकिंग ईंट कारोबारी अनूप कुमार गुप्ता के बैंक खाते से साइबर बदमाशों ने 8 लाख 33 हजार रुपये की बड़ी ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब एफआईआर दर्ज कराने रामनगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि पांच लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी के मामलों में केवल साइबर थाना ही केस दर्ज करता है।

अनूप गुप्ता ने साइबर थाना में तहरीर दी, जहां मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित के अनुसार 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच उनके खाते से कई बार में कुल 8.33 लाख रुपये निकाल लिए गए। एचडीएफसी बैंक में शिकायत करने पर खुलासा हुआ कि साइबर अपराधियों ने उनकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बदलकर आईएमपीएस और यूपीआई के माध्यम से रकम ट्रांसफर की। एक ट्रांजेक्शन मुंबई निवासी विजय पसवान के खाते में 50,500 रुपये का भी पाया गया है।

अनूप गुप्ता का कहना है कि न तो उन्हें कोई कॉल आया और न ही उन्होंने किसी को ओटीपी या पासवर्ड शेयर किया, इसके बावजूद खाते से रकम निकल गई। बैंक कर्मी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, जिस पर पीड़ित ने बैंक स्तर पर भी जांच की मांग की है। साइबर पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में धोखाधड़ी का केंद्र बिंदु मुंबई प्रतीत हो रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।