CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य

Chennai : IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले(CSK vs RCB) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रजत पाटीदार के अर्धशतक (51) और टिम डेविड की आखिरी ओवर की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने 197 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए।

CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य

RCB की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत की। तीन ओवर में स्कोर 32/0 था। नूर अहमद ने पांचवें ओवर में सॉल्ट (32) को स्टंप आउट कर पहला झटका दिया। सात ओवर के बाद RCB का स्कोर 71/1 था।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (27) और कोहली (31) ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए, लेकिन CSK के रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर RCB की रनगति पर लगाम लगाई। 15 ओवर के बाद स्कोर 138/3 था।

CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य

रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने मिडिल ऑर्डर को झटके दिए, लेकिन अंत में टिम डेविड ने आखिरी ओवर में सैम करन पर लगातार तीन छक्के लगाकर 19 रन बटोरे। उनकी 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने RCB को 196/7 तक पहुंचाया।

CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य

मुख्य आकर्षण :-

  • रजत पाटीदार: 51 (32 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के)
  • टिम डेविड: 22 (22 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के)
  • RCB शुरुआती साझेदारी: 71 रन (7 ओवर में)
  • CSK गेंदबाजी: नूर अहमद (3 विकेट), मथीशा पथिराना (2 विकेट)
CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य

अब देखने वाली बात होगी कि क्या महेंद्र सिंह धोनी की CSK इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर पाएगी या RCB इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब होगी।

CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य CSK vs RCB : पाटीदार-डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई को मिला 197 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *