वाराणसी I भेलूपुर थाना क्षेत्र की निवासी आस्था चतुर्वेदी के अकाउंट से साइबर जालसाजों ने 1.53 लाख की ठगी कर दी। आस्था ने इस संबंध में Cyber Fraud हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए भेलूपुर थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि 24 फरवरी को उनके मोबाइल पर इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि अगर KYC अपडेट नहीं हुआ तो उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। इस पर उसने अपना आईडी कार्ड नंबर, पैन नंबर और एटीएम नंबर दे दिए, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में उनके अकाउंट से 1.53 लाख रुपये कट गए। आस्था ने तुरंत बैंक जाकर जांच की, तो पता चला कि पैसे एक्सिस बैंक में IMPS के जरिए ट्रांसफर किए गए थे।
Cyber सेल के अनुसार, यह रकम ATM से निकाली गई थी। इस पर पीड़िता ने थाने जाकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।