India / नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को दिल्ली में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने कहा, “मैं पीएम लक्सन और उनके मंत्रिमंडल का India में स्वागत करता हूं। पीएम लक्सन भारत से जुड़े हुए हैं और हाल ही में उन्होंने होली कैसे मनाई, यह हमें खुशी देता है। हम यह देखकर खुश हैं कि उनके जैसा युवा नेता रायसीना डायलॉग 2025 में हमारे मुख्य अतिथि होंगे।”
समझौतों के बाद साझा बयान में बताया गया कि India and New Zealand ने रक्षा साझेदारी को मजबूत करने और उसे संस्थागत बनाने का निर्णय लिया है। दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योगों में आपसी सहयोग का खाका तैयार किया जाएगा। साथ ही, भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर बातचीत शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, “India and New Zealand के बीच अवैध प्रवास के मुद्दे से निपटने के लिए एक समझौता तैयार किया जाएगा।”
साझा बयान में यह भी कहा गया कि दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया। चाहे 2019 का क्राइस्टचर्च हमला हो या 2008 का मुंबई हमला, आतंकवाद को किसी भी रूप में अस्वीकार्य माना गया है और दोनों देशों ने आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ सहयोग जारी रखने का वादा किया है।