वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर गंगा में नौका संचालन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा नियम और गाइडलाइंस जारी की गई हैं। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व व्यवस्था) एस. चन्नप्पा की अध्यक्षता में अधिकारियों और नाविकों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें नौका संचालन के लिए सुरक्षा और व्यवहार संबंधी निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने नाविकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे नगर निगम के लाइसेंस के अनुसार नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं और सभी नावों में जीवन रक्षक उपकरणों जैसे लाइफ जैकेट, टार्च, रस्सा और लाउड हेलर की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करें। नशे में किसी नाविक या सैलानी के पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही लाइफ जैकेट के बिना किसी भी व्यक्ति को नौका में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और सभी नाविकों को अपने पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। बैठक में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, एनडीआरएफ उप सेनानायक रामभुवन समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।