देव दीपावली पर वाराणसी में रूट डायवर्जन, कड़ी सुरक्षा के बीच उपराष्ट्रपति का आगमन

वाराणसी। वाराणसी में देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शुक्रवार को पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने शहर के प्रमुख मार्गों और घाटों पर यातायात नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान सड़क मार्ग के साथ-साथ गंगा नदी में भी रूट निर्धारित किए गए हैं। 15 नवंबर को मैदागिन तिराहा से चौक, गोदौलिया, सोनारपुरा से शिवाला होते हुए लंका तिराहा (बैंक ऑफ बड़ौदा) तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। वहीं, गाजीपुर, चंदौली और मिर्जापुर से आने वाली नावों को आदिकेशव घाट और गढ़वा घाट से आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बाहर से आए राजपत्रित अधिकारियों को कैंप कार्यालय में बुधवार की देर शाम ब्रीफिंग दी। उन्होंने निर्देश दिए कि VIP मूवमेंट के दौरान जनता को कोई असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था निर्बाध बनी रहे। भीड़ नियंत्रण के लिए मार्गों में पुलिसकर्मी रस्से का प्रयोग करेंगे और वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण कर लिया गया है।

कार्यक्रम स्थल और शहर के प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। चेकिंग के बाद ही वीआईपी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाएगी और मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

बिना लाइफ जैकेट नाव पर सवारी पर रोक, मनचलों पर विशेष नजर

पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया कि बिना लाइफ जैकेट के किसी को भी नाव पर सवारी की अनुमति नहीं होगी। पतवार वाली नावों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। महत्वपूर्ण स्थानों पर 10-10 पुलिसकर्मियों की टोली तैनात रहेगी और घाटों पर ड्रोन व व्यक्तिगत आतिशबाजी पर भी रोक होगी। शराब या किसी भी नशे के सेवन की स्थिति में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी और अधिकारी निर्धारित समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर यातायात नियंत्रण में सहयोग करेंगे। सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्नआउट में रहकर ड्यूटी निभाएंगे और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *