वाराणसी : आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को वाराणसी के राजघाट पर गोवर्धन पूजा समिति के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अयोध्या में दिवाली का उत्सव सदियों से मनाया जा रहा है, जब बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं था।
यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे इस अवसर का अधिक क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं और कहा कि अयोध्या की जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अयोध्या के दीपोत्सव में सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को आमंत्रित नहीं किया गया, और कहा, बीजेपी कुछ भी कर सकती है, उनकी प्राथमिकता केवल प्रचार करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद जनकल्याणकारी होता है, और उन्हें जनता के हित में सोचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं के पास नफरत फैलाने के अलावा और कोई भाषा नहीं है।
यादव ने मऊ की जनता द्वारा ओपी राजभर को हाल ही में मिले समर्थन पर भी टिप्पणी की और कहा किमऊ की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है और इस चुनाव में पूर्वांचल में महत्वपूर्ण संकेत भेजा है।
