वाराणसी। गंगा स्नान और काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने घाटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
घाटों का पैदल निरीक्षण
जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक पैदल चलते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे कतारबद्ध होकर व्यवस्था बनाए रखें। इस निरीक्षण के दौरान दशाश्वमेध घाट, मान मंदिर घाट, त्रिपुर घाट, ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया।

नाव संचालन और सुरक्षा को लेकर सख्ती
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति को बिना लाइफ जैकेट के नाव पर बैठने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने की हिदायत दी ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से गंगा स्नान और दर्शन कर सकें।
घाटों और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान एडीसीपी काशी जोन टी. सरवनन, एसीपी, और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
