Movie prime

DPIAF Awards : नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'मिनिस्टर, एमपी & एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025', देशभर के जनप्रतिनिधियों को मिला सम्मान

 
DPIAF Awards : नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'मिनिस्टर, एमपी & एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025', देशभर के जनप्रतिनिधियों को मिला सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : देशसेवा और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से डीपीआईएएफ (DPIAF Awards) द्वारा 'सेकंड मिनिस्टर, एमपी & एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025' का भव्य आयोजन लोधी रोड स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में किया गया।

DPIAF Awards : नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'मिनिस्टर, एमपी & एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025', देशभर के जनप्रतिनिधियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व राज्यपाल प्रो. डॉ. जगदीश मुखी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद रहे। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को ‘बेस्ट आइकॉन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

DPIAF Awards : नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'मिनिस्टर, एमपी & एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025', देशभर के जनप्रतिनिधियों को मिला सम्मान

सम्मानित किए गए प्रमुख जनप्रतिनिधि :-

  • रमेश्वर तेली (राज्यसभा सांसद, असम): बेस्ट आइकॉन सांसद असम
  • जुगलकिशोर शर्मा (लोकसभा सांसद): बेस्ट आइकॉन सांसद जम्मू-कश्मीर
  • शंकर लालवानी (लोकसभा सांसद): बेस्ट आइकॉन सांसद मध्यप्रदेश
  • डॉ. के. लक्ष्मण (राज्यसभा सांसद): बेस्ट आइकॉन सांसद तेलंगाना
  • डॉ. एम. चूबा आओ (नागालैंड सरकार मार्कोफेड): आइकॉन मंत्री नागालैंड
  • ममता मोहनता (राज्यसभा सांसद): बेस्ट आइकॉन सांसद ओडिशा
  • बुधराई टुडू (विधायक): बेस्ट आइकॉन विधायक पश्चिम बंगाल
  • श्रीकांत महता (राज्य मंत्री, पश्चिम बंगाल): बेस्ट आइकॉन मंत्री पश्चिम बंगाल
  • दिनेश बेदवाल प्रजापति (हरियाणा ग्रामीण विकास चेयरमैन): सम्मानित चेहरा
DPIAF Awards : नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'मिनिस्टर, एमपी & एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025', देशभर के जनप्रतिनिधियों को मिला सम्मान

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश्वर तेली और डीपीआईएएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (asam) लार्ड दास ने ऐलान किया कि जल्द ही गुवाहाटी (asam) में 9 फीट ऊँचा दादा साहेब फाल्के की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार जताया।

DPIAF Awards : नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'मिनिस्टर, एमपी & एमएलए गोल्ड अवॉर्ड 2025', देशभर के जनप्रतिनिधियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त समाजसेवी विपुल जैन (baghpat) सहित सैकड़ों गणमान्य अतिथि शामिल हुए। आयोजन ने राजनीति और समाजसेवा के मेल को दर्शाते हुए जनप्रतिनिधियों को नई ऊर्जा दी।