वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा ने जुमा की नमाज को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेनियाबाग तिराहा से नई बस्ती, लंगड़ा हाफिज मस्जिद, दालमंडी होते हुए रामापुरा तक पैदल गश्त की।
निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने अतिक्रमण अभियान, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध सहित अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बेतरतीब खड़े वाहनों पर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें व्यवस्थित ढंग से खड़ा किया जाए। साथ ही अतिक्रमण हटाने और यातायात के सुगम संचालन के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।