सफलता का मंत्र
Updated: Dec 11, 2025, 19:35 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
हार एक ठहराव है।
जीवन का नया भाव है।
खुद को बदलना है तो ठहरना होगा। लोग कुछ कहते हैं तो उसे सुनना ही होगा।
समय एक जौसा होता नहीं हर वक्त कोई रोता नहीं।
नए मंजिल की तलाश में आगे बढ़ना ही होगा।
ताकत तुम्हारे पास है तो असफलताओं से लड़ना होगा। सफलता कदम उसी के चूमती है हार को हराकर आगे जो बढ़ता है।
आने वाले लोगों के लिए एक मिशाल बनता है।
रचना... गुंजा सिंह (शिक्षिका)
