Movie prime

स्वागत 2026 नव वर्ष स्वागत गीत 

 
 स्वागत 2026 नव वर्ष स्वागत गीत 
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आओ रे आओ, नवल प्रभात, हँसी उजास से सजे रात दिन ।
 बीते कल को दें आदर मान, नए सपने दिखाए य पल छिन ।
नया साल मंगलमय हो
स्वागत है दो हजार छब्बीस, उम्मीदों की पगडंडियों पर ।
 मेहनत विश्वास की धूप छाँव, सफलता लिखे हर एक सफर ॥
घर आँगन में उजले दिप जलें, मन मन में उमंग व उत्सव हो । 
कटुता गल जाए व प्रेम बने, हर दिल में मधुर सा उत्सव हो ।
ज्ञान की लौ, करुणा की धार, सत्य साहस का हो विस्तार । 
श्रम की पूजा, न्याय का गीत, भारत के सपने हो साकार ॥
आओ संकल्प करें हम सब मिल, मानवता का मान बढ़ाएँ।
पर्यावरण, संस्कृति, संवेदना पीढ़ीयों तक इनको पहुँचाएँ ॥
स्वागत है दो हजार छब्बीस नव सोच, नव रंग, नव इच्छाएं।