Movie prime

CBSE ने KVS और NVS भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 10–11 जनवरी को होगी परीक्षा

CBSE ने KVS और NVS की आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2026 को जारी किए। 10 और 11 जनवरी को आयोजित परीक्षा में PRT, TGT, PGT और नॉन-टीचिंग पदों के लिए 15,762 से अधिक भर्तियां होंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

 
CBSE ने KVS और NVS भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 10–11 जनवरी को होगी परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने यह हॉल टिकट आज, 8 जनवरी 2026 को जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब 10 और 11 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगिन डिटेल्स का उपयोग कर cbse.gov.in या KVS/NVS के रिक्रूटमेंट सेक्शन से हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

15,762 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 15,762 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें PRT (प्राइमरी टीचर), TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के साथ-साथ कई नॉन-टीचिंग पद शामिल हैं। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं—

1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या KVS/NVS रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं।
2. “KVS/NVS Recruitment 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
3. एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
4. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी बातें

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी अनिवार्य होगी। बिना हॉल टिकट के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी।

सुनहरा अवसर

KVS और NVS की यह भर्ती परीक्षा टीचिंग और नॉन-टीचिंग सेक्टर में करियर बनाने का एक बड़ा अवसर मानी जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।